logo

गाँव मे डकैतों की दहशत फैलाने के लिए रची साजिश, 18 घंटे पुलिस को जंगल में घुमाया, मामा भाँजे ने रचा ​षडयंत्र

विजयपुर (श्योपुर)।
जिले की तहसील विजयपुर में ग्राम पंचायत ऊपचा में खिरकाईयों से दो लोगों के अपहरण का मामला सामने आया है।

मामला शनिवार की रात 12 से 2 बजे के बीच अपनी खिरकाईयों पर सो रहे दो युवकों को पांच हथियार बंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर अपहरण कर जंगल की ओर ले गये।

जिसकी सूचना अपहृत युवकों ने फ़ोन पर अपने मामा निवासी गांवड़ी को दी है कि हमें पांच बंदूकधारियों ने पकड़ लिया है हम मधुखेड़ा की पहाड़ियों के ऊपर हमें ले गये हैं । इतना कहते ही मोबाइल स्विच आफ हो गया। उसके बाद मामा ने ऊपचा गांव में फोन करके बताया कि युवकों कैरी सिंह और संजय को डकैतों के द्वारा अगवा कर लिया गया है।

इसी सूचना पर गांव वालों ने जाकर देखा तो युवकों के कपड़े खिरकाई पर पड़े मिले। उसके बाद परिजनों ने गांव के चौकीदार को सूचना दी। चौकीदार ने विजयपुर पुलिस को सूचित किया। सूचना के डेढ़ घंटे बाद विजयपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। एवं अपहृत युवकों की तलाश में जुटी।

कैसे हुआ झूठ का खुलासा
पुलिस दल की चार टीमों का गठन कर चारों दिशा में जंगल सर्चिंग प्रारम्भ की गई एवं टैक्नीकल एवं सोशल जानकारी
फरियादी एवं उसके परिवारजनों के संबंध में संग्रहित किए जाने हेतु टीम अलग से गठित की गई। जंगल सर्चिंग एवं सायवर सैल की मदद से शाम 06 बजे अपहृत संजय कुशवाह पुत्र श्री निवास एवं हल्के पुत्र श्रीपति कुशवाह को ग्राम ऊपचा के जंगल से सकुशल बरामद किया।
बाद में अपहृताओं से सायवर इन्फोर्मेशन एवं सोशल इन्फोरमेशन के आधार पर अलग-अलग पूछताछ की गई जिसमें दोनों के कथनों के आधार पर अपने अपहरण की घटना की झूठी साजिश रची गई थी। कहीं कोई किसी प्रकार के बदमाश नहीं थे।

मामा ने बनाया प्लान
अपहृत हल्के के अनुसार देर रात खिरकाई पर सोते हुए अपहृत युवकों से उनके मामा केशव निवासी गांवड़ी एव अर्रोद निवासी श्रीलाल कुशवाह ने फोन कर कहा कि तुम लोग जंगल की ओर भाग जाओ । और जंगल के रास्ते अर्रोद पहुंच जाना। दोनों युवक सुबह से दोपहर 2 बजे तक अर्रोद गाँव मे ही रहे इस बात का खुलासा जब हुआ पुलिस ने इनके मोबाइल को ट्रैकिंग पर डाल कर लोकेशन का पता चला।

पैसे के लिए रची साजिश
एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ने बताया कि दोनों अपहृतों के पिता श्रीपति और श्री निवास गांव वालों से चंदा वसूली करते थे लोगों को भृमित एवं गुमराह करने के लिए रची साजिश।

छः लोगों पर हुआ प्रकरण दर्ज
पुलिस के मुताबिक पुलिस को गुमराह करने के लिए षड़यंत्रकारी आरोपियों पर भदावि की धारा 182 का अपराध पंजीकृत किया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी एन के शर्मा, उप थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा, उप निरीक्षक संदीप यादव, थाना प्रभारी अगरा श्यामवीर सिंह तोमर , उनि.प्रदीप भदौरिया,उनि.दिलीप सिंह सिकरवार,स.उ.नि रामवरन सिंह
तोमर,सउनि सतेन्द्र सिह सिकरवार,आर.254 रामवृज सिह, आर.498 छोटेलाल, .567 विजेन्द्र
सिह,आर.527 सौरभ वर्मन,आर.257 रामकेश रावत,आर.47 अनूप परते.आर.519 जंगजीत कुशवाह आर.05
प्रमोट सिंह सिकरवार. आर.635 मुकेश सिह.आर.626 विवेक सिह,आर.623 विश्वाम सिह,आर.475 गोविंद
सोलवी.आर.537 शिवराम सिंह चौहान,आर.253 लोकेन्द्र विमल,आर.365 मनोज सिंह सिकरवार,दिलीप एंव
अन्य स्टाप थे।

30
14674 views
  
73 shares